दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच उप जिला मजिस्ट्रेट को
दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच उप जिला मजिस्ट्रेट को 
उत्तराखंड

दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच उप जिला मजिस्ट्रेट को

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 12 जून (हि.स.)। चमोली जिले के तहसील कर्णप्रयाग के अन्तर्गत 29 फरवरी को कर्णप्रयाग-नौटी-बैनोली मोटर मार्ग पर स्थान धानेई गांव के समीप रिट्ज कार (एचआर 55 वाई 3635) खाई में 150 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस वाहन में पांच लोग सवार थे। इसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और चार अन्य व्यक्ति घायल हो गये थे। जिला मजिस्ट्रेट ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग को सौंपी है। शुक्रवार को जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता ने बताया कि इस वाहन दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह 15 दिनों के भीतर सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में उनके कार्यालय/न्यायालय कर्णप्रयाग में दे सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in