deputy-director-information-yogesh-mishra-gets-media-management-responsibility-during-kumbh-mela
deputy-director-information-yogesh-mishra-gets-media-management-responsibility-during-kumbh-mela 
उत्तराखंड

उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा को मिला कुंभ मेला के दौरान मीडिया प्रबन्धन का दायित्व

Raftaar Desk - P2

हल्द्वानी, 25 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखण्ड शासन ने कुंभ मेला के दौरान मीडिया प्रबन्धन एवं विशेष कवरेज कराने का दायित्व उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को सौंपा है। इस दायित्व के निर्वहन के लिए आज जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने योगेश का वर्तमान कार्य से मुक्त कर दिया है। बताया गया है कि मिश्रा 27 फरवरी को मेलाधिकारी दीपक रावत को अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि मेला अधिकारी दीपक रावत ने शासन से योगेश मिश्रा को मीडिया प्रबन्धन के लिए कुंभ ड्यूटी पर भेजने की अनुशंसा की थी। इसी क्रम में महानिदेशक सूचना डा़. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कुंभ के दौरान मेला की कवरेज के साथ मीडिया से समन्वय करने का दायित्व सौंपा है। मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व वह कुंभ और अर्द्धकंभ हरिद्वार के दौरान भी मीडिया प्रबन्धन का कार्य कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता