demonstration-of-aap-workers-demanding-investigation-of-corona-scam-a-pot-boils-in-front-of-bjp-office
demonstration-of-aap-workers-demanding-investigation-of-corona-scam-a-pot-boils-in-front-of-bjp-office 
उत्तराखंड

कोरोना घोटाला की जांच की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, भाजपा कार्यालय के सामने फोड़ा घड़ा

Raftaar Desk - P2

टनकपुर (चंपावत), 24 जून (हि.स.)। कुंभ के दौरान कोरोना जांच के नाम पर हुए घोटाले आम आदमी पार्टी को लेकर मुखर है। आप कार्यकर्ताओं ने कुंभ कोरोना घोटाले की न्यायिक जांच कराने और मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के आगे घड़ा फोड़कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को यहां आप कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक से प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारी अपने साथ घड़ा भी लेकर चल रहे थे। जिसे भाजपा के पाप का घड़ा नाम दिया गया था। प्रदर्शन करते हुए आप कार्यकर्ता राजाराम चौराहे से होते हुए भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचे और नारेबाजी करते हुए घड़े को फोड़कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर पूरे मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की न्यायिक जांच कराने की भी मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मामले की जांच कमेटी किसी सीटिंग जज के नेतृत्व में गठित होनी चाहिए। आप ने मुख्यमंत्री को खुद स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। आप ने आरोप लगाया कि जिस फर्म को सरकार ने जांच के लिए अनुबंधित किया था, उसी से मिलकर नेताओं और अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा किया। एक मोबाइल नंबर से 700 लोगों को रजिस्टर्ड किया। इसके अलावा हजारों मोबाइल नंबर, जो रजिस्टर्ड थे वो भी गलत निकले। यह सरकार की लापरवाही उजागर करती है। यही नहीं फर्जी निगेटिव जांच रिपोर्ट के इस खेल में सरकार ने देश विदेश से आए लाखों यात्रियों का जीवन खतरे में डाल दिया और पूरे देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने की जमीन भी तैयार की। प्रदर्शन करने के दौरान आप कार्यकर्ताओं एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेज कर इस कोरोना घोटाले की जांच कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जिला कोर्डिनेटर दीपक भट्ट, संगठन मंत्री दिनेश रावत, कुसुमलता, नारायण सिंह गैड़ा, उस्मान, नरेश गुप्ता, राजाराम, भुवन, उजैर अंसारी, नाजरा, गीता, राधिका, शकुंतला, मीरा आदि शामिल रहे। हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी