demand-to-shift-the-branch-of-co-operative-bank
demand-to-shift-the-branch-of-co-operative-bank 
उत्तराखंड

को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा शिफ्ट करने की मांग

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 11 जून (हि.स.)। घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर स्थित जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधयों ने मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री को पत्र भेजकर बैंक शाखा को सुविधाजनक स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है। घनसाली व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि वर्तमान में बैंक शाखा बाजार के एक किनारे ऊपरी मंजिल पर संचालित हो रही है। वहां पर विकलांग व वृद्ध लोगों को बैंक में लेनदेन करने में परेशानी हो रही है। बैंक के बाहर मार्ग इतना तंग है कि आये दिन जाम लगता है। मुख्य बाजार के किनारे होने के कारण ग्राहक भी जाम में फंसने के डर से बैंक की ओर आने से कतराते हैं। इस कारण बैंक को नुकसान हो रहा है। माल्याकोट की जिला पंचायत सदस्य पूजा देवी, ढुंग मंदार की सुनीता देवी, पूर्व छात्र संघ नेता अनिल नेगी आदि ने भी शीघ्र बैंक शाखा को अन्यत्र सुविधाजनक स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल