demand-to-set-up-old-ashram-for-senior-citizens
demand-to-set-up-old-ashram-for-senior-citizens 
उत्तराखंड

वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्ध आश्रम स्थापित करने की मांग

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 21 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर एकांकी जीवन जी रहे वृद्धों के रहने के लिए प्रत्येक तहसील में वृद्ध आश्रम और भरण भोषण के लिए तीन हजार मासिक पेंशन तथा सुरक्षा के लिए अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की है। जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि बुढ़ापा जीवन का अटल सत्य है जो गरीबी, बीमारी और अपनों के मूंह मोड़ लेने से अभिशाप बन जाता है। प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे बजुर्ग हैं जो सरकार, समाज और परिवार की उदासीनता के चलते दयनीय जीवन जीने को विवश हैं। सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए बनायी गयी नीति के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के रहने और खाने के लिए प्रत्येक तहसील में वृद्ध आश्रम की स्थापना की जाए और प्रत्येक वृद्ध को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए। इससे वे अपना भरण पोषण कर सकें। उनकी देखभाल के लिए अधिकारी की नियुक्ति भी की जाए। वृद्धों के शोषण और अधिकार हनन पर त्वरित कार्रवाई की जाए और समय-समय पर समीक्षा बैठक का आयोजन कर वृद्धों की समस्याएं सुनी जाएं। ज्ञापन देने वालों में विद्यासागर गुप्ता, भास्कर, बाबू लाल सुमन, हरदयाल अरोड़ा, चौधरी चरण सिंह, शिवचरण, श्याम सिंह, सुभाष ग्रोवर आदि सहित संगठन के कई पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in