demand-for-proper-arrangements-for-local-public-movement-on-kumbh-baths
demand-for-proper-arrangements-for-local-public-movement-on-kumbh-baths 
उत्तराखंड

कुंभ स्नानों पर स्थानीय जनता के आवागमन के लिए उचित व्यवस्था की मांग

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 01 अप्रैल (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कुंभ मेला प्रसाशन से स्थानीय निवासियों को महाशिवरात्रि स्नान पर हुई परेशानियों से अवगत करवाते हुए अग्रिम स्नानों पर उचित व्यवस्थाओं की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि बैरियरों पर स्थानीय निवासियों के आधार कार्ड से उन्हें एंट्री सुनिश्चित होनी चाहिए, क्योंकि भीमगोडा, खड़खड़ी, अपर रोड, पोस्ट ऑफिस से अंदर बाजारों में रहने वाले स्थानीय निवासियों को महाशिवरात्रि पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अपने घरों तक जाने में बैरियरों पर परेशान होना पड़ा। अब अग्रिम स्नानों पर कुंभ मेला प्रसाशन को स्थानीय निवासियों की परेशानी को समझते हुए बैरियरों पर तैनात पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए स्थानीय निवासियों की लोकल आईडी आधार कार्ड के आधार पर उनके सामान लाने ले जाने की छूट के साथ आवागमन पर समुचित व्यवस्था बनानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत