demand-for-congress-to-include-pension-reinstatement-in-election-manifesto
demand-for-congress-to-include-pension-reinstatement-in-election-manifesto 
उत्तराखंड

कांग्रेस से पेंशन बहाली को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग

Raftaar Desk - P2

पौड़ी, 14 मार्च (हि.स.)। संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने श्रीनगर में विपक्ष के शीर्ष नेताओं प्रीतम सिंह , हरीश रावत, इंदिरा हृदयेश और मनीष खंडूरी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की है। प्रदेश महासचिव ने कहा है कि समस्त जनपदों में संघर्ष को तेज किया जा चुका है। पोखरियाल ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां पुरानी पेंशन बहाली होनी चाहिए। कर्मचारी इस मुद्दे पर हर दल का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हैं। श्रीनगर शाखा अध्यक्ष राकेश रावत ने पोखरियाल की मांग का समर्थन किया है। मंडलीय मंत्री सौरभ नौटियाल ने कहा है कि सरकार हमारी नियोक्ता है।सामाजिक अधिकारों व सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करना उसका दायित्व है। नई पेंशन योजना के अंतर्गत आच्छादित कार्मिक सेवनिवृत्त होने पर सम्मानजनक जीवन नहीं जी पाएंगे। कीर्तिनगर संयोजक आलोक उनियाल का कहना है कि प्रदेश भर में जनपदीय रैली कर आवाज को बुलंद किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद