demand-for-compensation-to-be-given-on-the-jd-of-cooperative-building-highway
demand-for-compensation-to-be-given-on-the-jd-of-cooperative-building-highway 
उत्तराखंड

सहकारिता भवन के हाईवे की जद में आने पर मुआवजा दिये जाने की मांग

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 23 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले में पड़ने वाले बदरीनाथ हाईवे के हेलंग स्थित बहुद्देशीय सहकारिता भवन के हाईवे की जद में आने पर स्थानीय लोगों ने भवन का उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है। साथ ही मांग को लेकर शुक्रवार को एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जोशीमठ को सौंपा है। हेलंग के ग्राम प्रधान आनंद सैलानी, साधन सहकारी संघ अध्यक्ष हीरा भंडारी, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू लाल आदि का कहना है कि हेलंग स्थित बहुद्देशीय सहकारिता भवन हाईवे चौड़ीकरण की जद में आ रहा है। जिससे इस पूरे भवन को पुनः निर्मित किये जाने की आवश्यकता पड़ेगी। वर्तमान समय में इस भवन पर सहकारी समिति भी संचालित हो रही है, जो कि क्षेत्र की 25 ग्राम सभाओं को लाभ पहुंचा रही है। ऐसे में इस भवन के ध्वस्त होने के बाद लोगों को काफी परेशानी होगी। उनका कहना है कि एनएच ने जब इस भवन के ध्वस्तीकरण के लिए सर्वे किया तो उस वक्त किसी को भी इसकी सूचना नहीं दी और अब बहुत कम मुआवजा इस भवन के लिए दिया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय जनता में रोष बना हुआ है। उन्होंने उपजिलाधिकारी जोशीमठ से इस भवन को दोबारा से सर्वे करवा कर उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश