deepak39s-generosity-during-kovid-epidemic-two-facility-vehicles-installed-in-yamunotri-assembly
deepak39s-generosity-during-kovid-epidemic-two-facility-vehicles-installed-in-yamunotri-assembly 
उत्तराखंड

कोविड महामारी के दौरन दीपक की दरियादिली, यमुनोत्री विधानसभा में लगाए दो सुविधा वाहन

Raftaar Desk - P2

उत्तरकाशी,10 मई (हि.स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण इस कोविडकाल में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर आए हैं। उन्होंने जनपद के पुरोला ,यमुनोत्री विधानसभाओंं में कई स्थानों पर असहाय, बीमार और गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए कोविड के खतरे को देखते हुए दो सुविधा वाहन अस्पतालों को भेजे हैं। पुरोला विधानसभा के बाद सोमवार को यमुनोत्री के स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मखाल ,चिन्यालीसौड़, नौगांव के बनाल ठकराल, गीठ आदि क्षेत्रों में निःशुल्क एम्बुलेंस वाहन सेवा का एसडीएम बड़कोट एवं थानाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर बडकोट से विधिवत रूप से प्रारम्भ किया। इन वाहनों से स्थानीय मरीजों को मदद तो मिलेगी ही साथ ही देहरादून, ऋषिकेश और उत्तरकाशी रेफर मरीजों को भी सुविधायें दी जायेंगी। अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि जिला पंचायत परिवार आपदा की इस घड़ी में जनपदवासियों के हर मदद को तैयार हैं। जिनके पास राशन की दिक्कत हो आवश्यक दवाओं व अन्य महामारी से संबंधित सहयोग की अपेक्षा हो वे सीधे मुझसे बात कर सकते हैं। भंडारस्यूं क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य शशी कुमांई और उनके पति सचेन्द्र कुंमाई भी इस कोविडकाल में हर संभव मदद के लिए सक्रिय हैं। सोमवार को ब्रह्मखाल में मरीज सुविधा वाहन को डा .जयजीत गुह, एसआई नवनीत पाण्डे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संचेन्दर कुमांई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रभुदत सेमवाल, राजेश रमोला, विनोद रमोला, गिरीश रावत, नरेंद्र नेगी, रोहित जुड़ियाल, कुलदीप बिजल्वाण, सचिन राणा,बबलू मेहर आदि सामाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल