फ्लाईओवर पर दीपक बिल्डर्स लुधियाना को नोटिस
फ्लाईओवर पर दीपक बिल्डर्स लुधियाना को नोटिस 
उत्तराखंड

फ्लाईओवर पर दीपक बिल्डर्स लुधियाना को नोटिस

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 17 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने काशीपुर, बाजपुर और मुरादाबाद में बन रहे फ्लाईओवर के सिलसिले में दायर जनहित याचिका पर निर्माणकर्ता दीपक बिल्डर्स लुधियाना को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही राज्य सरकार को भी शपथपत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ न्यायमूर्ति रविकुमार मलिमथ एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की। यह याचिका काशीपुर निवासी दीपक बाली की है। इसमें कहा गया है कि काशीपुर, बाजपुर और मुरादाबाद में बन रहे फ्लाईओवर का ठेका 2017 में दीपक बल्डिर्स लुधियाना को दिया गया था। निविदा के अनुबंध व शर्तों के मुताबिक उन्हें 2019 में कार्य पूर्ण करना था। निर्माणकर्ता को दो बार अतिरिक्त समय दिए जाने के बावजूद अभी तक फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। याचिका में कहा कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसकी वजह से लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे कई हादसे भी हो चुके हैं। सड़के भी काफी संकरी हो गयी हैं। याचिकाकर्ता ने फ्लाईओवर निर्माण कार्य अति शीघ्र करने, अन्यथा बिल्डर्स का टेंडर निरस्त करने के लिए सरकार को निर्देशित करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/लता/मुकुंद-hindusthansamachar.in