crowd-in-markets-physical-distance-flew-away-as-curfew-relaxes
crowd-in-markets-physical-distance-flew-away-as-curfew-relaxes 
उत्तराखंड

कर्फ्यू में ढील मिलने पर बाजारों में उमड़ी भीड़, शारीरिक दूरी की उड़ी धज्जियां

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 10 मई (हि.स.)। चमोली जिले के नगरीय क्षेत्रों में चार दिनों तक लगे कोरोना कर्फ्यू के बाद सोमवार को हल्की सी ढील मिलने पर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ गई। कई स्थानों पर तो वाहनों का लंबा जाम भी लग गया जिसे खोलने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। चमोली जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यापार संघ ने जिला प्रशासन से कोरोना कर्फ्यू लगाये जाने की मांग की थी। जिस पर प्रशासन ने नगरीय क्षेत्रों में तीन दिन का कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया था। सोमवार को जब एक बार फिर निश्चित समय के लिए बाजार खुले तो बाजारों में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा, जिससे बाजारों में आम लोगों के साथ ही वाहनों का भी जमघट लग गया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/चंद्र