crime-against-women-increased-in-corona-period
crime-against-women-increased-in-corona-period 
उत्तराखंड

कोरोनाकाल में महिलाओं के प्रति बढ़े अपराध

Raftaar Desk - P2

-दूसरी लहर में पहली की अपेक्षा तीन से आठ गुना बढ़े महिला अपराध नैनीताल, 18 जून (हि.स.)। नैनीताल जनपद के पुलिस रोजनामचों में दर्ज आंकड़े बता रहे हैं कि इस वर्ष के कोरोना काल में पिछले वर्ष के कोरोना काल के शुरुआती तीन माह के मुकाबले महिला अपराधों में इजाफा हुआ। महिलाओं के अपहरण की घटनाओं में आठ गुना, जबकि हत्याओं के मामले में सात गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं वाहन चोरी की घटनाओं में दोगुना वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है कि जनपद में पुलिस की कमान एक महिला पुलिस अधिकारी के हाथों में है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के कोरोनाकाल में नैनीताल जिले में वर्ष 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक दुष्कर्म की छह घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की गईं थीं। इस वर्ष इसी अवधि में महिलाओं से दुष्कर्म के 18 मामले दर्ज हो चुके हैं। इधर जून में भी जनपद के काठगोदाम और लालकुआं में दो महिलाओं से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। महिलाओं के अपहरण के मामलों में स्थिति इससे भी अधिक चिंताजनक है। गत वर्ष जहां मार्च से मई के बीच अपहरण का केवल एक मामला दर्ज हुआ था। इस वर्ष इस अवधि में अपहरण के आठ मामले दर्ज हुए हैं। वहीं हत्याओं की बात करें तो वर्ष 2020 में मार्च से मई के बीच एक हत्या की घटना दर्ज हुई थी, लेकिन इस वर्ष हत्याओं के सात मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं चोरी की घटनाओं की बात करें तो पिछले वर्ष तीन माह में चोरी के 16 मामले दर्ज हुए थे। इस वर्ष इसी अवधि में 31 यानी करीब दोगुने मामले दर्ज हुए हैं। पिछले वर्ष इस अवधि में वाहन चोरी की सात घटनाएं हुई थीं, जबकि इस वर्ष 14 मामले दर्ज हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी