मास्क, सेनेटाइजर, दवा बांटकर किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
मास्क, सेनेटाइजर, दवा बांटकर किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान 
उत्तराखंड

मास्क, सेनेटाइजर, दवा बांटकर किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 30 जून (हि.स.)। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के आह्वान पर जिला इकाई ने कोरोना वारियर्स के रूप में स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई, पुलिस, शिक्षकों तथा मिनिस्टीरियल कर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर्स और होम्योपैथिक दवा आर्सैनिक एल्बम-30 का वितरण कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का आयोजन मेला अस्पताल हरिद्वार एवं रेलवे स्टेशन में जिला अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए किया गया। शर्मा ने कहा कि नेताओं ने अपनी राजसी सुविधाओं में भारी इजाफा करने के मकसद से 30-30 साल तक सरकारी सेवा करने वाले कर्मचारियों की पेंशन बंद करके नेताओं की पेंशन लगा दी गई है। एक-एक दिन का विधायक या सांसद बनने वाला नेता दोनों जगह से पेंशन लेने का अधिकार रखता है, जबकि 30-35 सालों तक देश की सेवा करने वाले सरकारी कर्मचारी की पेंशन छीन ली गई है। इस अवसर पर जिला मंत्री शेखर चन्द्र जोशी, प्रदेश संरक्षक विकास शर्मा, रविन्द्र रोड जिला मंत्री राजकीय शिक्षक संघ, मनोज नवानी स्वास्थ्य विभाग, सन्त कुमार, प्रदीप राठी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in