corona-increases-graph-in-uttarakhand-257-new-cases-one-dead
corona-increases-graph-in-uttarakhand-257-new-cases-one-dead 
उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ा ग्राफ, 257 नए मामले, एक की मौत

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 27 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। यहां पिछले 24 घंटे में 257 नए मामले मिले हैं जबकि एक मरीज की मृत्यु हुई है। राज्य में संक्रमण से बचाव के लिए 344 बूथों पर 18 हजार 421 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन लगाई गई। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अलग-अलग सरकारी और निजी लैंब से कुल 6444 निगेटिव जांच रिपोर्ट आई, जबकि कोरोना के 257 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 126 मामले देहरादून जिले में आए हैं जबकि हरिद्वार में 73 और टिहरी में 15 मामलों की पहचान हुई है। नैनीताल में 12, यूएसनगर में 10, पौड़ी में पांच, उत्तरकाशी में चार और पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व चंपावत जिले में तीन-तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा में दो और चमोली जिले में 01 संक्रमित मिले हैं। बागेश्वर जिले में आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। राज्यभर में 67 लोग स्वस्थ भी हुए हैं वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 1339 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 99,515 हो गई है जबकि 94983 (95.45 दर) मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में एक 57 वर्षीय कोरोना संक्रमित की हरिद्वार में मौत हुई है। मृतकों का आंकड़ा 1709 पहुंच गया है। प्रदेश में 18 हजार 421 को लगा टीका प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत कुल 344 केन्द्रों पर 18 हजार 421 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें 60 से अधिक आयु के 14584 बुजुर्गों और 45-59 साल के 1799 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 551 हेल्थ वर्कर और 1487 फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश