consumers-of-joshimath-area-forced-to-drink-contaminated-water
consumers-of-joshimath-area-forced-to-drink-contaminated-water 
उत्तराखंड

जोशीमठ क्षेत्र के उपभोक्ता दूषित पानी पीने को मजबूर

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 05 जून (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर के लोग जल संस्थान की लापरवाही के चलते दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। यहां संस्थान की ओर से जहां सप्लाई टैंकों की लम्बे समय से सफाई नहीं की गई है। जगह-जगह पाइप लाइन के लीकेज के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों से सप्लाई टैंकों की सफाई करवाने और पेयजल लाइनों के सुधारीकरण की मांग उठाई है। बदरीनाथ हाईवे के मुख्य पड़ाव जोशीमठ में पेयजल सप्लाई के लिये जल संस्थान की ओर से औली के साथ अन्य स्रोतों को संयोजित कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। बिछाई गई लाइन पर जहां जगह-जगह लीकेज की समस्या है। वहीं लीकेज वाले स्थानों से कई स्थानों पर नालियों का पानी सप्लाई होने की समस्या बनी हुई है। वहीं नगर को पानी की सप्लाई के लिए बनाये गये पेयजल टैंकों की सफाई नहीं की गई है। साथ ही नगर के नोग, डांडों, सिंहधार, अपर बाजार और नृसिंह मंदिर क्षेत्र में उपभोक्ता अनियमित पेयजल आपूर्ति से परेशान हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, कुशलानंद रतूड़ी और सुशीला देवी का कहना कि कई बार विभागीय अधिकारियों से समस्याओं के समाधान के लिये मांग की गई लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। सहायक अभियंता, जल संस्थान अरुण गुप्ता का कहना है कि जोशीमठ में पेयजल लाइनों के सुधारीकरण और टैंकों के सफाई की मांग को देखते हुए योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही लाइनों के सुधारीकरण के साथ ही टैंकों की सफाई करवाई जाएगी। वहीं अनियमित पानी की आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिये भी कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश