congress-workers-submitted-memorandum-to-excise-commissioner
congress-workers-submitted-memorandum-to-excise-commissioner 
उत्तराखंड

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आबकारी आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 30 जनवरी (हि. स.)। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने आबकारी आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान शराब बिक्री में हो रही धांधली और ओवर रेटिंग को लेकर ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। लाल चंद शर्मा ने कहा कि आईएसबीटी/ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब की बिक्री ओवर रेट पर की जा रही है। आमजन की शिकायत पर स्थानीय पार्षद रमेश कुमार मंगू स्वयं पहुंचे तो पाया की वहां तय मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है। पार्षद द्वारा विरोध भी किया गया। लाल चंद शर्मा ने उक्त प्रकरण पर आवश्यक कार्रवाई कर शराब की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की। इस दौरान रमेश कुमार मंगू, दिप बोहरा, अनूप कपूर, राजेश परमार, सिद्धार्थ वमार्, राहुल रौबिन पंवार, प्रियांश छाबड़ा, सुभाष धस्माना उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in