Congress sued 45 for obstructing government functioning
Congress sued 45 for obstructing government functioning 
उत्तराखंड

सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में कांग्रेस के 45 पर मुकदमा

Raftaar Desk - P2

हल्द्वानी, 15 जनवरी (हि.स.)। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता के कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कोतवाली में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और हवालात में बंद आरोपितों को छुड़ाने की कोशिश समेत कई धाराओं में 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस नेता भगवान सिंह धामी, राजा धामी और कमल दानू को गिरफ्तार किया था। इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने कोतवाली में पांच घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया था। इस संबंध में उप निरीक्षक सीमा आर्या की तहरीर पर 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद-hindusthansamachar.in