कांग्रेस ने राफेल आने पर जताई ख़ुशी, मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने राफेल आने पर जताई ख़ुशी, मोदी सरकार पर साधा निशाना 
उत्तराखंड

कांग्रेस ने राफेल आने पर जताई ख़ुशी, मोदी सरकार पर साधा निशाना

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने राफेल विमान के भारत आने पर खुशी जाहिर की परन्तु साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महामंत्री विजय सारस्वत ने एक जारी बयान में कहा कि आज पाकिस्तान ही नहीं चीन और नेपाल सीमा पर भी तनाव व्याप्त है। यूपीए सरकार के समय सीमाओं पर इतना तनाव नहीं था फिर भी तत्कालीन सरकार ने देश हित को सर्वोपरि रखते हुए 126 राफेल विमान खरीदने का निर्णय लेकर सेना का मनोबल बढ़ाया था। इस फैसले को बदलकर वर्तमान मोदी सरकार ने 36 राफेल विमान खरीदने का निर्णय लिया है जो समझ से परे है। प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए कि सीमाओं पर इतने तनाव के बावजूद केवल 36 विमान ही क्यों खरीदे? यूपीए सरकार ने भारत सरकार के उपक्रम हिन्दुस्तान एरोनाॅटिकल्स लि. (एचएएलएल) से करार किया था जबकि मोदी सरकार ने एचएएलएल को दरकिनार करते हुए अपनी चहेती कम्पनी रिलाइंस के साथ सौदा किया जबकि रिलाइंस को इस क्षेत्र का कोई तजुर्बा नहीं था।उन्होंने कहा कि इसका जवाब मोदी सरकार को देश की जनता को देना चाहिए क्योंकि विमानों की खरीद में देश के गरीब आदमी की गाडी कमाई से जमा टैक्स लगा है। उन्होंने कहा कि आज जब राफेल विमान भारत आ चुका है तो प्रधानमंत्री मोदी जी को देश की जनता को इसकी असली कीमती बतानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/सुनीत-hindusthansamachar.in