congress-president-pritam-surrounded-the-disaster-situation-said---family-worried
congress-president-pritam-surrounded-the-disaster-situation-said---family-worried 
उत्तराखंड

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ने आपदा व्यवस्था को लेकर घेरा, बोले- परिजन परेशान

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 10 फरवरी (हि. स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चमोली आपदा में व्यवस्था को लेकर सरकारी तंत्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संकट के समय सभी सरकार के साथ खड़े हैं। आपदा कार्य में जवान बेहतर तरीके से काम कर रहै हैं। सरकार की व्यवस्था यहां नहीं दिख रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर देहरादून पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ राहत कार्यों को देखा और परिजनों की पीड़ा सुनी। कांग्रेस की कोई मंशा इस मुद्दे पर राजनीति करने की नहीं है। सब मिलकर इस त्रासदी का सामना करना चाहते हैं। अगर वहां कुप्रबंधन और अव्यवस्था दिखी है तो एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते पीड़ित जनता की तरफ से आवाज उठाना फर्ज है। प्रीतम सिंह ने कहा कि आईटीबीपी, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ सहित अन्य जवानों की कड़ाके की ठंड में तत्परता एवं समर्पण भाव रेस्क्यू आपरेशन में जुटे हैं। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। परंतु जो व्यवस्था सरकार की तरफ से की जानी चाहिए थी वह नदारद दिखी। उन्होंने कहा कि मृतकों और लापता लोगों के आंकड़े जो सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं वह विरोधाभासी हैं। लापता लोगों के परिजन जब उनकी खोज में पहुंच रहे हैं तो उनको रिसीव करने के लिए कोई नहीं है। उन परिजनों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह संपर्क करें तो किससे करें, कोई कंट्रोल रूम नाम की चीज नहीं है। जहां परिजनों की तलाश या उनके बारे में आंकड़े जुटाए जा सकें। प्रीतम सिंह ने कहा कि जब जिलाधिकारी से व्यवस्था का ब्यौरा मांगा गया तो उन्होंने 10 किलोमीटर दूर जोशीमठ स्थित गुरुद्वारे का जिक्र किया। यह अपने आप में हास्यास्पद है। गुरुद्वारे के प्रबंधन के लिए सरकार अपनी पीठ नहीं थपथपा सकती है। परिजन घटना से टूट चुके हैं। ऐसे में उनके रुकने की व्यवस्था सही तरीके से होनी चाहिए। ठंड का मौसम है इसलिए अलाव की व्यवस्था भी सरकार को करनी चाहिए थी, जो आपदा प्रभावित क्षेत्र में पूरी तरह से नदारद दिखी। प्रीतम सिंह ने कहा क कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो शिविर लगाए हैं। यहां पीड़ितों से लेकर उनके परिजन एवं जवानों को संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवान अपना काम पूरी तत्परता से कर रहे हैं लेकिन सरकार को अपनी तैयारी और प्रबंधन की जानकारी देनी होगी। साथ ही जो कमी है उसे दूर किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in