congress-president-pritam-supported-the-farmers-movement
congress-president-pritam-supported-the-farmers-movement 
उत्तराखंड

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ने किसान आंदोलन का समर्थन किया

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने रविवार को सुभाष नगर में किसान महापंचायत के कार्यालय पहुंच कर भाकियू (टिकैत) की प्रदेश प्रभारी उषा से मिलकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया। प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान और खेत मजदूर सड़कों पर है और सत्ता के नशे में चूर सरकार खेत खलिहान को पूंजीपतियों के हवाले करने का षडयंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों ने मोदी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मुखौटे को उतार दिया है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा व सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गिरीश चन्द्र पुनेड़ा, प्रदेश सचिव सीताराम नौटियाल, पार्षद रमेश कुमार मंगू, हरिप्रसाद भट्ट, मोहन गुरुंग, राजेश परमार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद