congress-leaders-met-cdo-namami-bansal
congress-leaders-met-cdo-namami-bansal 
उत्तराखंड

सीडीओ नमामि बंसल से मिले कांग्रेस नेता

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 22 जून (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी के शिष्टमंडल ने मंगलवार को नवनियुक्त सीडीओ नमामि बंसल से मुलाकात। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा ने सीडीओ को अवगत कराया कि वर्तमान समय में टिहरी जनपद पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में बहुत पिछड़ चुका है। यह चिंता की बात है। राणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016 और 17 तक टिहरी जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर था। आज वैश्विक महामारी कोविड-19 बीमारी में बेरोजगार हुए लाखों परिवारों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ही आजीविका का साधन है l वित्तीय वर्ष 2018, 2019 और 2020 में स्वीकृत किये गए कार्यों के मैटेरियल का भुगतान नहीं हो पाया है। इस वजह से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ नए कार्यों को संपादित करने में दिक्कतें हो रही है । कोविड-19 बीमारी की वजह से टिहरी जनपद में लगभग 65 हजार बेरोजगार नौजवान और विभिन्न असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग अपने घरों में बेरोजगार बैठे हैं। उनके लिए रोजगार गारंटी के माध्यम से कोई ठोस योजना बनाई जाए। शिष्टमंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह थलवाल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, प्रवक्ता दीपक चमोली आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल