congress-burnt-effigy-of-government-on-roads-problem
congress-burnt-effigy-of-government-on-roads-problem 
उत्तराखंड

कांग्रेस ने सड़कों की समस्या पर सरकार का पुतला फूंका

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 24 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस इन दिनों हर मुद्दे को लपकने की फिराक में है। अब उसने जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के भूड़ गांव पण्डितवाड़ी में जर्जर सड़क की बदहाली व निर्माण करने की मांग को लेकर बुधवार को क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में सरकार का पुतला फूंका। लवली मार्केट चौराहे से लेकर भूड़ गांव पण्डितवाड़ी तक ढोल नगाड़ों के साथ स्थानीय विधायक का पुतला लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने स्थानीय विधायक को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनवाने के साथ लोगों ने थोक के भाव पार्षद व मेयर भी उन्हीं के बनवा दिए। परिणामस्वरूप भाजपा ने जनता को अब अपना गुलाम समझ लिया है। लोगों को सड़क, पानी, बिजली, राशन के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भूड़ गांव , हरबंसवाला, पण्डितवाड़ी समेत पूरे कैंट में सड़कें बदहाल हैं। इस वजह से हादसे भी हो रहे हैं। धस्माना ने कहा कि अगर एक सप्ताह में सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो वे पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष का घेराव करेंगे। प्रदर्शन में डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, अभिषेक तिवारी, महेश जोशी, ललित भद्री, शोभित तिवारी, राम बाबू, अजीत शर्मा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद