conference-on-water-harvesting-in-jagjitpur
conference-on-water-harvesting-in-jagjitpur 
उत्तराखंड

जगजीतपुर में जल संचय पर गोष्ठी

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 02 फरवरी (हि.स.)। वर्ल्ड वेटलैंड के अवसर पर मंगलवार को उत्तराखंड पेयजल निगम अनुरक्षण इकाई और बीइंग भगीरथ के तत्वावधान में जगजीतपुर स्थित प्लांट पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। बीइंग भगीरथ के संस्थापक शिखर पालीवाल और जल निगम के परियोजना प्रबंधक राजीव जैन ने नमामि गंगे के अंतर्गत जल संरक्षण पर चर्चा की। शिखर पालीवाल ने कहा कि जल संरक्षण विभागों के आपसी समन्वय से ही किया जा सकता है। हमें अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित करना होगा। परियोजना प्रबंधक राजीव जैन ने कहा कि मनुष्य को सुखी रहना है तो जल संचय अवश्य करना चाहिए। स्कूल कालेजों के छात्रों, घरेलू महिलाओं के अलावा आमजन को भी जल संचय के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सीमा चौहान, मधु भाटिया, सचिन गांधी, रमा वैश्य, नीरज शर्मा, शिवम् अरोरा, सुमित कपूर व बीइंग भगीरथ आर्ट टीम ने जल शक्ति अभियान पर पेंटिंग बनाई। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in