colorful-completion-of-college39s-nss-camp
colorful-completion-of-college39s-nss-camp 
उत्तराखंड

महाविद्यालय के एनएसएस शिविर का रंगारंग समापन

Raftaar Desk - P2

उत्तरकाशी, 26 मार्च ( हि.स.) । बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला के एनएसएस सात दिवसीय शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुक्रवार को समापन हो गया। प्राथमिक विद्यालय कुरुड़ा गांव में लगे सात दिवसीय शिविर का समापन बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत व नशामुक्त समाज के संदेश के साथ हिमाचली, गढ़वाली, जौनसारी तथा स्थानीय परम्परगत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन किया गय। बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार व क्षेत्र पंचायत प्रसन्ना रावत ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रमों से जागरुकता आती है। छात्र-छात्राओं को संस्कृति, रीति-रिवाज, बोली-भाषा, खान-पान आदि का बोध होता है। हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंजीव/मुकुंद