Collector inspected cold chain storage
Collector inspected cold chain storage 
उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने कोल्ड चेन स्टोरेज का किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को कोल्ड चेन स्टोरेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वैक्सीन को शीत श्रृंखला में रखने के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को वैक्सीनेशन कार्य में अपना रचनात्मक सहयोग देने की अपील की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बनाये गए कोल्ड चेन और टीकाकरण के लिये चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 की वैक्सीन के रख-रखाव से लेकर वितरण तथा निर्धारित समय से टीकाकरण केन्द्रों तक पंहुचाने के लिये आवश्यक वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 वैक्सीन की दवा, तथा अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ प्रत्येक बूथ पर पैनी निगाह रखते हुए टीकाकरण की कार्यवाही को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि त्यूनी चिकित्सालय के लिये तत्काल एम्बूलेंस भेजें, ताकि वहां पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकरी ने स्वास्थ्य विभाग के लिए क्रय किए गए वाहनों का अवलोकन करते हुए तत्काल इनका पंजीकरण कराने को कहा, जिससे चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अनूप डिमरी, जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. राजीव दीक्षित, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एन के त्यागी एवं डाॅ. दिनेश चौहान उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in