CM thanked PM and Gadkari for declaring Khatima-Banbasa road as NH
CM thanked PM and Gadkari for declaring Khatima-Banbasa road as NH 
उत्तराखंड

खटीमा-बनबसा सड़क को एनएच घोषित करने पर सीएम ने पीएम और गडकरी का आभार जताया

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 08 जनवरी (हि.स.)। खटीमा-बनबसा के मध्य सड़क को फोर लेन बनाने और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने को केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। खटीमा-बनबसा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 को नेपाल से जोड़ने के लिए चार किलोमीटर को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और इसे फोर लेन बनाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था। इस पर केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस मार्ग को फोर लेन बनाने और राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की सहमति दे दी गई है। इस पर राज्य सरकार की ओर से तत्काल केंद्र सरकार को अनापत्ति प्रदान कर दी गई है। अनापत्ति आदेश सचिव लोक निर्माण आरके सुधाशुं की ओर से जारी किया गया है। इस मार्ग के निर्माण से भारत- नेपाल के बीच नया व्यापारिक जोन भी बनेगा और दोनों देशों के बीच व्यापार व सांस्कृतिक क्षेत्रों में आशातीत वृद्धि होगी। इस मार्ग का निर्माण कार्य एनएचएआई के द्वारा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in