cm-expresses-gratitude-for-taking-pregnant-to-aiims
cm-expresses-gratitude-for-taking-pregnant-to-aiims 
उत्तराखंड

गर्भवती को हेली से एम्स पहुंचाने पर जताया सीएम का आभार

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 23 फरवरी (हि.स.)। दिव्यांग आरटीआई कार्यकर्ता इदुल जहौर ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से समय रहते उनकी गर्भवती पुत्रवधू को हेली सेवा से एम्स ऋषिकेश पहुंचाने पर आभार जताया है। जहौर के अनुसार सड़कों की खराब स्थिति को देखते उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री से गर्भवती बहू के लिए हेलीकाप्टर सहायता की गुहार लगाई थी। अंजनीसैण के मोली जीता गांव निवासी दिव्यांग इदुल जहौर की पुत्रवधू मेहजबी कुरैशी कोराना में लॉकडाउन के चलते अपनी ससुराल आ गयी थीं। मेहजबी एक कम्पनी में मैनेजर हैं। डॉक्टरों ने गर्भवती मेहजबी को सुरक्षित प्रसव व चेकअप के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर किया। मगर देवप्रयाग से ऋषिकेश तक सड़क के कई जगह खराब स्थिति में होने से गर्भवती मेहजबी को ले जाना परिवारों के लिए जोखिम भरा लगने लगा। इदुल जहौर के अनुसार इस संकट से निकलने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत से संपर्क साधा। मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये। इसके बाद उत्तराखण्ड सरकार का हेलीकाप्टर गांव से थोड़ी दूर लामरीधार में उतरा। इदुल जहौर के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम की ओर से इसमें पूरा सहयोग किया गया। 19 फरवरी को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे मेहजबी सुरक्षित प्रसव के लिए हेलीकाप्टर से कुछ मिनट में ही ऋषिकेश एम्स पहुंच गईं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद