cleanliness-message-given-from-street-plays
cleanliness-message-given-from-street-plays 
उत्तराखंड

नुक्कड़ नाटक से दिया सफाई का संदेश

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 13 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से शनिवार को नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वैतरणी मार्ग और पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में सफाई कर कूड़े का निस्तारण किया गया। यह जानकारी एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राठौर ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को स्वयंसेवियों ने पार्क ,कम्युनिटी सेंटर, वृद्धा आश्रम हॉस्पिटल, बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड आदि स्थानों पर सफाई की गई। इसमें शिवानी नेगी, सपना, ज्योति, अनामिका, आनंद, रोहित, पूजा, ऋषभ, सूरज, दुर्गेश, अनुपमा, प्रीति कंडारी आदि ने सहयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in