children-get-sacrament-in-saraswati-shishu-mandir-premchand-agarwal
children-get-sacrament-in-saraswati-shishu-mandir-premchand-agarwal 
उत्तराखंड

सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को मिलते हैं संस्कारः प्रेमचंद अग्रवाल

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 09 अप्रैल ( हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिरों में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। यहां की शिक्षा में भारतीय संस्कृति का समावेश है। यहां के बच्चे मेहनत करते हैं। इसीलिए विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आ रहा है। उन्होंने यह विचार आदर्श नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उत्तराखंड पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य स्वामी कृष्णाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 10 मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आदर्श नगर एवं सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर कृष्ण आचार्य जी महाराज, हरगोपाल अग्रवाल, दीपक तायल, विनोद रावत, प्रधानाचार्य शीशु पाल सिंह रावत, नगर निगम पार्षद संजीव पाल, शैलेंद्र अग्रवाल, अमरीश गर्ग, टीवीएस रावत, कपिल गुप्ता, गिरीश चंद, पुरुषोत्तम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद