children-abroad-the-police-shoulder-the-mother39s-bier
children-abroad-the-police-shoulder-the-mother39s-bier 
उत्तराखंड

बच्चे विदेश में, मां की अर्थी को कंधा दिया पुलिस ने

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 09 मई (हि.स.)। नैनीताल पुलिस ने ‘मिशन हौसला’ के तहत रविवार को बच्चों के विदेश में रहने के कारण माल रोड पर अकेले रह रहने वालीं 88 वर्षीय पुष्पा साह पत्नी स्वर्गीय सुंदर साह के निधन पर मानवता का परिचय दिया। वह कोरोना पॉजिटिव थीं। उनका उपचार घर पर चल रहा था। स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां उनकी मृत्यु हो गई। नैनीताल पुलिस ने पीपीई किट में हिंदू रीति-रिवाज से स्थानीय पाइंस स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कराया।। इसके अलावा अल्मोड़ा के धारानौला से आए और यहां रिश्तेदार के न मिलने से भूखे रहने को मजबूर 65 वर्षीय प्रणाम राम आर्या पुत्र शेर राम को नैनीताल पुलिस ने खाना खिलाया और घर लौटने के लिए पैसे और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर अल्मोड़ा भिजवाया। साथ ही नगर में लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से बिना मास्क पहले घूम रहे 35 लोगों के चालान कर उन्हें अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। नैनीताल पुलिस के प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल अशोक कुमार सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह सहित अन्य कर्मियों की इसके लिए प्रशंसा हो रही है। उधर, उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएट्स-यूपीडब्लूडब्लूए की अध्यक्ष डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी एवं पंतनगर विश्वविद्यालय की डीन-तकनीकी अलकनंदा अशोक के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा कई उल्लेखनीय अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। इस दिशा में ही जनपद पिथौरागढ़ में तैनात पुलिस आरक्षी राजेंद्र गोस्वामी की मुख्यालय के निकटवर्ती बजून में अपने बच्चे के साथ रहने वाली पत्नी सपना गोस्वामी की सूचना पर मदद की गई। सपना पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। यहां उसे देखने वाला कोई नहीं था। पुलिस कर्मी उसे एंबुलेंस से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लेकर आये। यहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकलीं। इसके बाद उन्हें जरूरी दवाइयां व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर होम आइसोलेट कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी