chief-minister39s-green-signal-for-new-degree-college-in-danya-almora
chief-minister39s-green-signal-for-new-degree-college-in-danya-almora 
उत्तराखंड

अल्मोड़ा के दन्या में नए डिग्री कालेज के लिए मुख्यमंत्री की हरी झंडी

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 09 फरवरी (हि.स.)। अल्मोड़ा के दन्या में नया राजकीय महाविद्यालय स्थापित किए जाने के लिए स्नातक स्तर पर कला-विज्ञान संकाय के खोले जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अनुमोदन दिया है। आगामी सत्र से इसमें कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है। अल्मोड़ा में राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट के भवन निर्माण कार्यों के लिए नाबार्ड को प्रस्ताव भेजने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य 299.75 लाख रुपये से प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने उधमसिंह नगर के गदरपुर दिनेशपुर में स्व. चितरंजन राहा राजकीय इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए 86.68 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। राजकीय इंटर कालेज सकैनिया गदरपुर में खेल अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 122.97 लाख रुपये की सहमति दी है। तहसील लक्सर में अंबेडकर वृद्ध आश्रम विष्णु विहार कालोनी गोरधनपुर रोड के लिए मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपये दिए जाने पर सहमति दी है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in