chief-minister-strict-on-compensation-flaw-tehri-dm-will-investigate
chief-minister-strict-on-compensation-flaw-tehri-dm-will-investigate 
उत्तराखंड

मुआवजे में गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री सख्त, टिहरी डीएम करेंगे जांच

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में पांच परिवारों का एक ही व्यक्ति को मुआवजे देने के शिकायत पर सख्त रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री ने टिहरी जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। ग्राम सभा इंडर, पट्टी जुवा, जिला टिहरी गढ़वाल में कटान में आये खेतों के मुआवजे को पांच परिवारों के बजायएक परिवार को देने के प्रकरण में मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए पुष्पा देवी, जमोन्नि देवी एवं जय सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी टिहरी को इस प्रकरण की जांच कर अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in