chief-minister-sanctioned-rs-462-crore-62-lakh-for-the-district-plan
chief-minister-sanctioned-rs-462-crore-62-lakh-for-the-district-plan 
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने जिला योजना के लिए 462 करोड़ 62 लाख रुपये मंजूर किए

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 07 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 12 जिलों के लिए 462 करोड़ 62 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इसमें सामान्य के तहत 361 करोड़ 41 लाख रुपये, एससीपी के तहत 86 करोड़ 32 लाख रुपये और टीएसपी के तहत 14 करोड़ 89 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विकास कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत धनराशि को जल्द अवमुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का संतुलित विकास सरकार की प्राथमिकता है। धनराशि समय पर आवंटित होने से ग्राउंड लेवल पर कार्य में तेजी आएगी। किस जिले को कितना पैसा: नैनीताल जिले के लिए 35 करोड़ 11 लाख रुपये, ऊधमसिंह नगर 37 करोड़ 10 लाख रुपये, पिथौरागढ़ के लिए 35 करोड़ 90 लाख रुपये, बागेश्वर के लिए 29 करोड़ 82 लाख रुपये, चम्पावत के लिए 29 करोड़ 18 लाख रुपये, देहरादून के लिए 49 करोड़ 73 लाख रुपये , पौड़ी के लिए 60 करोड़ रुपये, टिहरी के लिए 47 करोड़ 61 लाख रुपये , चमोली के लिए 37 करोड़ 14 लाख रुपये, उत्तरकाशी के लिए 38 करोड़ 28 लाख रुपये, रुद्रप्रयाग के लिए 29 करोड़ 8 लाख रुपये और हरिद्वार के लिए 33 करोड़ 67 लाख रुपये जिला योजना के तहत स्वीकृत हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद