chief-minister-said--there-should-be-quick-resolution-of-public-problems
chief-minister-said--there-should-be-quick-resolution-of-public-problems 
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने कहा- जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण हो

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 08 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को सीएम कैम्प कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हॉल में आम जनता की समस्याएं सुनीं और मौके से ही उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जन समस्याओं को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनता दर्शन हॉल में मुख्यमंत्री ने आम जन से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर उन्होंने हर एक फरियादी को पूरा समय दिया और पूरे इत्मीनान से उनकी समस्याओं को सुना। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश होनी चाहिए कि लोगों को अपनी समस्या के निदान के लिए अनावश्यक चक्कर ना लगाने पड़ें। गांव से लेकर ब्लाक या जनपद स्तर पर ही शिकायतों का निस्तारण करने का प्रयास करें। हिन्दुस्थान समाचार/साकेती/सुनीत