chief-minister-gave-instructions-to-set-up-weather-early-warning-system
chief-minister-gave-instructions-to-set-up-weather-early-warning-system 
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने मौसम पूर्व चेतावनी प्रणाली सयंत्र स्थापित करने के दिए निर्देश

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को मौसम पूर्व चेतावनी प्रणाली सयंत्र स्थापित करने की लेकर परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को कोरोना पाजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में रहते हुए वर्चुअली शासकीय कामकाज कर रहे हैं। विश्व मौसम विज्ञान दिवस पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को वर्चुअली प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूरा किया जाए। इस मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य समय रहते जन समुदाय को चेतावनी प्रदान करने पर शीघ्रता से काम कर रहा है। इसी क्रम में मुक्तेश्वर में डॉप्लर रडार संचालित हो चुका है। सुरकंडा मसूरी व लैंसडौन पौड़ी में शीघ्र ही डॉप्लर पर कार्य शुरू किया जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एस.ऐ. मुरुगेसन ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन एवं मौसम विभाग उत्तराखंड की मदद से राज्य के संवेदनशील इलाकों में 176 अर्ली वार्निंग वेदर स्टेशन स्थापित कर चुका है। इनमें 107 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन हैं। वर्चुअल बैठक में एस.पी.सुबुधी सदस्य सचिव उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नेहा वर्मा,अपर सचिव,वन एवं पर्यावरण विभाग,डॉ.ओमप्रकाश सिंह नेगी,कुलपति,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आनंद श्रीवास्तव,अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,डॉ.पीयूष रौतेला आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद