Chief Minister constitutes committee for revision of drinking water tariff
Chief Minister constitutes committee for revision of drinking water tariff 
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने पेयजल टैरिफ पुनरीक्षण के लिए समिति गठित की

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 16 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में पेयजल टैरिफ पुनरीक्षण के लिए नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत को समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। समिति इस प्रकरण में विस्तृत रूप से तथ्यों का आकलन कर शीघ्र अपनी संस्तुति मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराएगी। उसके पश्चात इस सम्बन्ध में नीतिगत निर्णय लिया जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में पेयजल टैरिफ पुनरीक्षण से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल मूल्य एवं सीवर अनुरक्षण दरों के लिए वर्तमान में लागू टैरिफ दरों की जटिलता का सरलीकरण किया जाना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने नगर विकास एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री को इस सम्बन्ध में सभी तथ्यों का आकलन कर अपनी संस्तुति देने को कहा है। बैठक में जल के अनधिकृत प्रयोग को रोकने की दृष्टि से, बोरिंग कर भूजल के माध्यम से अथवा अन्य जल संयोजनों से पेयजल प्राप्त करने वाले उपयोगकर्ताओं से वार्षिक जलकर लिए जाने, जहां सीवर सम्बन्धी व्यवस्था संचालित हो और किसी भवन/प्रतिष्ठान द्वारा सीवर संयोजन नहीं लिया जा रहा है, ऐसे भवन/प्रतिष्ठानों से भवन के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर वार्षिक सीवर कर लिए जाने के साथ ही भूजल एवं सतही जल के दोहन के दुरुपयोग को रोकने के दृष्टिगत किराये के टैंकरों से जलापूर्ति के लिए पंजीकरण की व्यवस्था किये जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव पेयजल नितेश झा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डा. पराग मधुकर धकाते के साथ ही पेयजल विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल /मुकुंद-hindusthansamachar.in