पेपर बैग को बढ़ावा दें: चिदानन्द सरस्वती
पेपर बैग को बढ़ावा दें: चिदानन्द सरस्वती 
उत्तराखंड

पेपर बैग को बढ़ावा दें: चिदानन्द सरस्वती

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश,11 जुलाई, (हि.स.)। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने पेपर बैग डे की पूर्व संध्या पर शनिवार को सिंगल यूज प्लास्टिक बैग के स्थान पर ईको फ्रेंडली पेपर बैग तथा कपड़े के बैग का उपयोग करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पेपर बैग ईको फ्रेंडली, प्राकृतिक और बायोडिग्रेडेबल होते हैं। स्थायी जीवनशैली के विकल्प के रूप में पेपर बैग को बढ़ावा दिया जाना चाहिये। पूरे विश्व में प्लास्टिक बैग का उपयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है। सिंगल यूज प्लास्टिक को एक बार उपयोग करने के पश्चात उसे फेंक दिया जाता है, जो पर्यावरण के लिये नुकसानदायक है परन्तु वर्तमान समय में पेपर बैग, प्लास्टिक बैग के विकल्प के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जो कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए तथा अपने ग्रह को संरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण आधारशिला है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in