बिना तैयारी चारधाम यात्रा शुरू करने पर तीर्थ पुरोहित व कारोबारी नाराज
बिना तैयारी चारधाम यात्रा शुरू करने पर तीर्थ पुरोहित व कारोबारी नाराज 
उत्तराखंड

बिना तैयारी चारधाम यात्रा शुरू करने पर तीर्थ पुरोहित व कारोबारी नाराज

Raftaar Desk - P2

उत्तरकाशी, 01 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करवा दी है। गंगोत्री -यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहित व कारोबारियों का कहना है कि सरकार ने बिना तैयारियों के चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय किया है, जो सही नहीं है। कारोबारियों का कहना है कि सरकार ने इससे पहले भी चारधाम यात्रा को शुरू करने का निर्णय लिया था, जिसका पुरोहितों ने विरोध किया था। बिना तैयारी चारधाम यात्रा शुरू करने पर कारोबारी नाराज हैं। उत्तरकाशी के कारोबारियों का कहना है कि चारधाम यात्रा शुरू करने का फैसला सराहनीय है. लेकिन तैयारियां पुख्ता नहीं दिखाई दे रही हैं। उत्तराखंड में अप्रैल-मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाती है। गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा से जुड़े व्यापारी महीने भर पहले से ही अपनी तैयारियों में जुट जाते हैं लेकिन सरकार के अचानक लिये गए फैसले से तैयारियां धरी रह गईं। सरकार ने यात्रा शुरू करने से पहले इससे जुड़े कारोबारियों की राय नहीं ली गई। उत्तरकाशी में जिला प्रशासन सहित पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना की ड्यूटी पर लगे हुए हैं, जिसकी वजह से चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर भी खासा असर पड़ रहा है। हिंदुस्थान समाचार// चिरंजीव सेमवाल-hindusthansamachar.in