champawat-police-arrested-former-sainika-with-24-cases-of-alcohol
champawat-police-arrested-former-sainika-with-24-cases-of-alcohol 
उत्तराखंड

चम्पावत पुलिस ने 24 पेटी शराब के साथ पूर्व सैनिका को गिरफ्तार किया

Raftaar Desk - P2

चम्पावत, 11 मई (हि.स.)। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 24 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आराेपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार की देर रात एसओजी व थाना लोहाघाट पुलिस ने थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत मल्ली थुवा माहरा लोहाघाट से मदन सिंह पुत्र दान सिंह, निवासी मल्ली थूवा माहरा उम्र 52 वर्ष के कब्जे से कुल 24 पेटियों में 1152 पव्वे शराब बरामद किए। जिसमें नौ पेटियों में रॉयल स्टैग के एक 432 पव्वे, आठ पेटियों में मैकडॉल के 384 पव्वे, सात पेटियों में आठ पीएम के 336 पव्वे बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह आर्मी रिटायर पर्सन है। पूर्व से ही वह अपने क्षेत्र में शराब को अवैध रूप से बेचता है। उसने लॉकडाउन के मद्देनजर शराब की सभी दुकानें बंद होने की वजह से पूर्व में ही सस्ते दामों में खरीदकर लॉकडाउन के दौरान महंगे दामों में बेचने के लिए अपने घर में ही स्टॉक करके रखी गई थी। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी विरेंद्र सिंह रमौला, एसआई हरीश प्रसाद, कांस्टेबल मनोज बैरी, राकेश रौंकली, भुवन पांडेय शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी