चमोली जिले में भारी  बरसात, घाट, थराली क्षेत्र के कई गांवों को क्षति
चमोली जिले में भारी बरसात, घाट, थराली क्षेत्र के कई गांवों को क्षति  
उत्तराखंड

चमोली जिले में भारी बरसात, घाट, थराली क्षेत्र के कई गांवों को क्षति

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 02 अगस्त (हि.स.)। पिछले एक हफ्ते से चमोली जिले में शाम को हो रही बरसात से लोग भयभीत हैं। भारी वर्षा से कई गांवों को नुकसान हो चुका है। तीन लोग अपनी जान भी गंवा चुके है। इस बीच रविवार तड़के हुई भारी बरसात से घाट विकास खंड के बिजार व पगना तोक में दुना गदेरे में आए भारी मलबे से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और मार्ग ध्वस्त हो गए। भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। थराली विकास खंड के रतगांव में भूस्खलन से रास्तों के साथ ही घरों को क्षति पहुंची है। आपदा परिचालन केंद्र चमोली ने रविवार दोपहर यह जानकारी दी। केंद्र के मुताबिक स दौरान जन व पशु हानि की कोई सूचना नहीं है। थराली के रतगांव में काश्तकारी की भूमि के साथ ही रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। कुछ एक भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। तहसील प्रशासन की टीमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच चुकी हैं। वह क्षति का आकलन कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in