chamoli-disaster-give-continuous-information-about-the-administration-situation-harish-rawat
chamoli-disaster-give-continuous-information-about-the-administration-situation-harish-rawat 
उत्तराखंड

चमोली आपदाः प्रशासन स्थिति की लगातार जानकारी देःहरीश रावत

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 07 फरवरी (हि. स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने चमोली की नीति घाटी में ग्लेशियर टूटने से आई तबाही को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन काम रहा है। प्रशासन को संकट के समय में स्थिति की लगातार जानकारी देते रहना चाहिए, जिससे आवश्यक तैयारी को समय रहते किया जा सके। कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि जोशीमठ तहसील की नीति घाटी में ग्लेशियर के टूटने से ऋषि गंगा में बड़ी तबाही की सूचना चिंताजनक है। इस संकट में मिल कर काम करना है, ताकि समय रहते प्रभावितों को सहायता पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन व्यवस्था कर रहा है। लोगों को सुरक्षित करने की और स्थिति की निरंतर जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि अलकनंदा और अलकनंदा के बाद गंगा के प्रवाह क्षेत्र में स्थिति के मुकाबले के लिए आवश्यक तैयारियां की जा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in