chamoli-disaster-delegation-led-by-pritam-singh-meets-chief-secretary
chamoli-disaster-delegation-led-by-pritam-singh-meets-chief-secretary 
उत्तराखंड

चमोली आपदाः प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 12 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पार्टी प्रतिनिधिमण्डल ने चमोली आपदा को लेकर मुख्य सचिव से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान वहां की अव्यवस्था पर ज्ञापन सौंपते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग की। इसके अलावा दून चिकित्सालय सहित अन्य विभागों में आउट सोर्सिंग के तहत रखे गए कर्मचारियों को यथावत बहाल करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पार्टी नेताओं के भ्रमण का जिक्र करते हुए कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। परन्तु अभी भी सरकारी आंकड़े के अनुसार लगभग 200 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे हैं। इस दैवीय त्रासदी में उत्तराखण्ड सहित कई अन्य प्रदेशों के लोग हताहत एवं प्रभावित हुए हैं। दृश्य काफी विचलित करने वाला है। परिजन अपनों के जीवित अथवा मृत शरीर की खोज में बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। उनके ठहरने व खाने-पीने की कोई व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। उन्हें पूछने वाला भी कोई नहीं है। आपदाग्रस्त गांव में भी प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव से मामले की गम्भीरता को देखते हुए चमोली जनपद के दैवीय आपदा पीड़ितों के परिजनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने व दैवीय आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों व आपदा से प्रभावित परिवारों को शीघ्र उचित मुआवजा दिये जाने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की जानमाल की सुरक्षा एवं भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। मुख्य सचिव को सौंपे एक अन्य पत्र में प्रीतम सिंह ने वैश्विक महामारी के दौरान आउट सोर्सिंग, उपनल, पीआरडी के माध्यम से राजकीय दून मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय देहरादून सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थानों में कार्यरत स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, ओटी, टैक्नीशियन, ईसीजी टैक्नीशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, वाहन चालक, वार्ड अटेन्डेंट, वार्ड स्वीपर के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आउट सोर्स के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को निरंतर बनाये रखने की भी पूर्व में निर्णय लिया गया है, जिसके विपरीत इन कर्मचारियों को हटाया जाना तर्कसंगत नहीं है। प्रीतम सिंह ने मांग की कि उनकी नियुक्ति यथावत रखी जाए। प्रतिनिधिमण्डल में प्रीतम सिंह के अलावा पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय किशोर शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in