chamoli-disaster-cpm-pays-tribute-to-the-dead
chamoli-disaster-cpm-pays-tribute-to-the-dead 
उत्तराखंड

चमोली आपदाः सीपीएम ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 07 फरवरी (हि.स.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने चमोली जिले के रैणी में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही में मरने वालों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। सीपीएम ने सरकार से मांग की है कि प्रभावितों व पीड़ित परिवारों की समुचित सहायता की जाए। बताया गया है कि पार्टी के स्थानीय प्रतिनिधिमण्डल ने सचिव मनमोहन सिंह रौतेला के नेतृत्व में घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात की। पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल केन्द्रीय कमेटी सदस्य बीजू कृष्णन के नेतृत्व में 10 फरवरी को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगा। शोक व्यक्त करने वालों में राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र पुरोहित ,मदन मिश्रा ,अनन्त आकाश लेखराज आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in