chamoli-disaster-army-itbp-sdrf-ndrf-and-police-teams-are-engaged-in-rescue-operation
chamoli-disaster-army-itbp-sdrf-ndrf-and-police-teams-are-engaged-in-rescue-operation 
उत्तराखंड

चमोली आपदा : रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व पुलिस की टीमें

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 11 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के रैणी-तपोवन क्षेत्र में आपदा के बाद यहां बड़े स्तर पर रेस्क्यू आपरेश चलाया जा रहा है। तपोवन में टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना के साथ आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ जुटी है। प्राकृतिक आपदा में पानी के बहाव में बहे लोगों की खोज और टनल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का पांच दिन से अभियान चल रहा है। इस अभियान में सेना, पुलिस के साथ आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान लगे हैं। आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने टनल में चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान का जिम्मा सम्भाला हैं। वहीं एसडीआरएफ और पुलिस की ओर से अलकनंदा नदी के तटों पर भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने चार पुलिस उपाधीक्षक, तीन निरीक्षक, 18 उपनिरीक्षक, चार सहायक उपनिरीक्षक, तीन हेड कॉन्स्टेबल, 37 कॉन्स्टेबल, एक महिला कॉन्स्टेबल सहित 71 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा कोतवाली जोशीमठ के पुलिस अधिकारी व जवानों भी तैनात किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस रेस्क्यू अभियान में भारतीय सेना के 114 जवान, नौसेना के 16 जवान, वायुसेना के दो जवान, एसएसबी की एक टीम व स्वास्थ्य विभाग की चार मेडिकल टीमें बचाव स्थल पर तैनात की गई हैं। एसडीआरएफ के सेनानायक नवनीत भुल्लर ने बताया कि आपदा क्षेत्र में एसडीआरएफ की 11 सब टीमों के 88 जवान तैनात हैं। वाटर रेस्क्यू की तीन टीम के 30 जवान भी तैनात हैं। इसके साथ अलकनंदा नदी में सर्च आपरेशन के लिये श्रीनगर, रतूडा और चमोली में भी जवानों की तैनाती की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in