career-counseling-of-120-girl-students-in-rudraprayag
career-counseling-of-120-girl-students-in-rudraprayag 
उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में 120 छात्राओं की करियर काउंसिलिंग

Raftaar Desk - P2

रुद्रप्रयाग, 17 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी मनुज गोयल के प्रयासों से शासकीय विद्यालय की बालिकाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के बहुउद्देशीय हाल में करियर काउंसलर गौरव सचदेवा ने बुधवार को 120 छात्राओं की करियर काउंसिलिंग की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनुज गोयल ने किया। गोयल ने कहा कि काउंसलिंग योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर सही करियर क्षेत्र का चुनाव करने में मदद करती है। सही करियर का चुनाव सभी सपने पूरे करता है। करियर टू सक्सेस, दिल्ली के करियर काउंसलर गौरव सचदेवा ने छात्राओं को यह समझाया कि वह कैसे अपनी रुचि के हिसाब से लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे बढ़ सकती हैं। काउंसलर ने कहा कि अपनी लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है, लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी नहीं। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मुकुंद-hindusthansamachar.in