canteen-opened-for-the-timbers
canteen-opened-for-the-timbers 
उत्तराखंड

तीमारदारों के लिए खुली कैंटीन

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 17 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन ने पहल करते हुये कोविड 19 के मरीजों की देखभाल कर रहे तीमारदारों के लिए कैंटीन उपलब्ध करवाई है, ताकि उन्हें भोजन-पानी के लिए परेशान न होना पड़े। सोमवार को कोविड केयर सेंटर श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में कैंटीन की शुरुआत की गई। कोविड मरीजों के तीमारदारों को कर्फ्यू के चलते खाने-पीने की परेशानियों को झेलना पड़ रहा था। जिसे लेकर तीमारदारों ने जिला प्रशासन से लगातार हो रही परेशानी से अवगत कराया। जिस पर डीएम इवा श्रीवास्तव ने संज्ञान लेते हुये तीमारदारों के लिए अस्पताल के निकट कैंटीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिस पर सोमवार से नरेंद्रनगर संयुक्त चिकित्सालय में कैंटीन की शुरूआत की गई है। जिला प्रशासन की पहल पर यहां तीमारदारों को यहां पर उचित दरों पर खाना, पानी व अन्य सामग्री उपलब्ध होगी। जिससे तीमारदारों का राहत मिलेगी। जिला प्रशासन का कहना है कि तीमारदारों के लिए कैंटीन की व्यवस्था जरूरत पड़ने पर अन्यत्र भी की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल