businessmen-and-public-vehicle-owners-angry-over-weekend-curfew
businessmen-and-public-vehicle-owners-angry-over-weekend-curfew 
उत्तराखंड

सप्ताहांत कर्फ्यू से व्यापारी और सार्वजनिक वाहन मालिक नाराज

Raftaar Desk - P2

उत्तरकाशी 18,अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखण्ड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जनपद के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठिानों को सप्ताहांत में बन्द करने एवं सावर्जनिक वाहन की आवाजाही पर प्रतिबन्ध लगा दिया। प्रशासन के इस कदम से व्यापारी और सार्वजनिक परिवहन करने वालों में आक्रोश दिखा। रविवार को जिला व्यापार मंडल महामंत्री सुरेंद्र रावत, नगर अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी, जिला उपाध्यक्ष उत्तम रावत ने कहा कि प्रशासन ने आनन फानन में हर रविवार को कर्फ्यू लगाने का निर्णय लेना स्थानीय व्यापारियों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को कम से कम व्यापारियों को विश्वास में लेकर 24 घंटे पहले कर्फ्यू का आदेश जारी करना चाहिए था। अचानक कर्फ्यू की वजह से छोटे व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है। सार्वजनिक वाहनों के मालिक भी राज्य सरकार की दोहरी नीति से खासे नाराज है। उनका कहना है कि देहरादून में सार्वजनिक वाहन धड़ल्ले से चलते रहे, जबकि बड़कोट क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक वाहन के चलाने पर पाबंदी रखी गई। हिन्दुस्थान समाचार/ सेमवाल