Buffalo buggy gave memorandum to village head
Buffalo buggy gave memorandum to village head 
उत्तराखंड

भैंसा बुग्गी वालों ने दिया ग्राम प्रधान को ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 18 जनवरी (हि.स.)। ग्राम पंचायत कटारपुर में भैंसा बुग्गी वालों ने ग्राम प्रधान नूतन कुमार को ज्ञापन दिया। भैंसा बुग्गी वालों का कहना है कि वन विभाग की बाउंड्री वॉल बन जाने और सोलर फेंसिंग हो जाने से गंगा नदी में जाने के रास्ते बंद हो गए हैं। इससे जीवनयापन का एकमात्र सहारा गंगा से रेत निकालकर बेचने का काम बंद होने की कगार पर है। गंगा नदी में जाने के लिए एक रास्ता छुड़वाना आवश्यक है। ज्ञापन में कहा गया कि यदि वन क्षेत्र में कभी कोई बड़ी घटना आगजनी जैसी हो जाती है तब वन विभाग के लिए भी समय पर वन क्षेत्र में जाना नामुमकिन रहेगा। ऐसे में जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गंगा नदी में जाने का एक रास्ता खुलवाया जाए। ग्राम प्रधान को ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार, महिंद्र, शहजाद, मुकर्रम, राधा, मेघराज, अर्जुन, सतीश, सोनू, मांगा, अनुवाद, काशीराम, सुरेश, विनोद, इंतजार, समीम, कुर्बान, फरमान, नाजिम, वेदपाल, अतर सिंह, परवीन, मेहरबान, नसीम, वसीम, सुभाष, सुरेश, राहुल, मन्नू, जाहिर, मुनीर, संदीप, अजीम मोनी इंतजार आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in