boat-operators-asked-for-10-thousand-rupees-help-from-the-government-every-month
boat-operators-asked-for-10-thousand-rupees-help-from-the-government-every-month 
उत्तराखंड

बोट संचालकों ने सरकार से हर माह मांगी 10 हजार रुपये की मदद

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 24 मई (हि.स.)। कोटी झील के बोट संचालकों ने सरकार से उनके बदहाल होते कारोबार पर मदद की अपील की है। बोट संचालकों ने सरकार से मांग की है कि बोट संचालकों का रजिस्ट्रेश शुल्क माफ करने के साथ ही प्रतिमाह प्रत्येक बोट संचालक को 10 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाए। गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति के अध्यक्ष लखवीर चौहान व संरक्षक कुलदीप पंवार का कहना है कि कोरोना के चलते दो सीजन बोट संचालकों के पूरी तरह से बर्बाद हो गये हैं। अब बोट संचालकों को भारी आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। झील में बोट कारोबार कारोबार बंद है। 100 से अधिक बोटें व पांच सौ से अधिक युवाओं को बेरोजगारी की भारी मार झेलनी पड़ रही है। युवाओं ने रोजगार को देखते हुये 15 से 20 लाख रुपये बोटों पर लगाये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल