व्यापार मंडल ने अम्बेडकर पार्क के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम से मांगी अनुमति
व्यापार मंडल ने अम्बेडकर पार्क के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम से मांगी अनुमति 
उत्तराखंड

व्यापार मंडल ने अम्बेडकर पार्क के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम से मांगी अनुमति

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 28 जुलाई (हि.स.)। उद्योग व्यापार मंडल की स्थानीय इकाई ने नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन देकर ऋषिकेश रेलवे मार्ग पर स्थित अंबेडकर पार्क को रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए एक वर्ष के लिए व्यक्तिगत खर्चे पर व्यापार मंडल को दे दिया जाए। मंगलवार को प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक कपिल गुप्ता व पंकज गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आयुक्त से मिला | ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि पिछले काफी समय से अंबेडकर पार्क का ठीक से रखरखाव न होने से बदहाल पड़ा है। इस पार्क के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए व्यापार मंडल को दे दिया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा रेलवे रोड मार्ग पर लगाए गए अतिक्रमण वाले निशान के अंतर्गत यह पार्क 4 फुट अंदर तक अतिक्रमण की चपेट में आ रहा है। उन्होंने मांग की कि कारगिल शहीद मनीष थापा की मूर्ति को भी पार्क के अंदर स्थापित किया जाए । ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ,पंकज गुप्ता ,आशीष गुप्ता सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम-hindusthansamachar.in